नशा जड़ से खत्म करने हेतु राष्ट्रीय नीति ज़रूरी : ब्रह्म महिन्द्रा


लुधियाना, 2 अक्तूबर (सुधीर अग्निहोत्री): नशों को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार को राष्ट्रीय नीति बनानी चाहिए तथा सभी राज्यों में लागू करनी चाहिए। पंजाब सरकार के स्वास्थ्य व परिवार भलाई मंत्री श्री ब्रह्म महिंद्रा ने राजकीय कन्या महाविद्यालय में महात्मा गांधी सरबत विकास योजना तहत आयोजित जिला स्तरीय विशेष शिविर दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार राज्य से नशे की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए वचनबद्ध है तथा इस दिशा में क्रियाशील है। उन्होंने कहा कि नशे की सप्लाई लाईन तोड़ने के साथ-साथ प्रत्येक स्तर पर तस्करी को पूरी तरह काबू कर लिया है। राज्य में खसखस व चूरा पोस्त की कृषि के बारे में पूछे प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश के प्रत्येक क्षेत्र में नशे को खत्म करना  जरूरी है कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों की सलाह के साथ एक राष्ट्रीय नीति बनाई जाए तथा प्रत्येक राज्य में लागू करे, जिससे पंजाब जैसे राज्य नशे के कुप्रभाव से बच सकते हैं। 
उन्होंने स्पष्ट किया कि नशों की रोकथाम हेतु अगर कोई राष्ट्रीय नीति बनती है तो पंजाब सरकार उसे राज्य में लागू करेगी।