4.50 करोड़ की हैरोइन सहित 4 काबू


मानसा/फिरोज़पुर, 10 अक्तूबर (बलविंदर सिंह धालीवाल, कुलबीर सिंह सोढी) : मानसा पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्कर को काबू कर 800 ग्राम हैरोइन व 2 लाख, 18 हज़ार की नकदी बरामद करने में स़फलता हासिल की है। बरामद हुई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जाती है। अनिल कुमार एस. पी. (डी) व सिमरजीत सिंह लंग डी. एस. पी. सब डिवीजन मानसा ने प्रैस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि ज़िला पुलिस द्वारा मनधीर सिंह ज़िला पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में नशों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई हुई है, जिस तहत एसडीएफ के सब इंस्पैक्टर सुखजीत सिंह व पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान मुखबरी के आधार पर चेत सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी गिदराना, ज़िला सिरसा (हरियाणा) को ठूठियांवाली कैंचियां के पास जैन कार सहित रोका व तलाशी दौरान हैरोइन व नकदी मिली। उन्होंने बताया कि दोषी दिल्ली से हैरोइन व और नशे ला कर पंजाब व हरियाणा में बेचता था। उस विरुद्ध पहले भी राजस्थान व हरियाणा में 2 मामले दर्ज हैं। अदालत ने इन मामलों में भगौडा करार दिया हुआ है। उन्होंने बताया कि दोषी का पुलिस रिमांड लिया गया है व और भी खुलासे होने की संभावना है। उक्त मामले में थाने सदर मानसा में एन. डी. पी. एस. एक्ट अधीन मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर नशों के तस्कर और समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध सी.आई.ए.स्टाफ फिरोज़पुर द्वारा चलाई गई मुहिम को तब सफलता मिली, जब मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों को काबू करके पुलिस द्वारा पूछताछ के समय 100 ग्राम हैरोइन भी बरामद कर ली गई। सब इंस्पैक्टर जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि सी.आई.ए स्टाफ को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने हरकत में आते हुए नशा तस्करी करने वालों को काबू करने के लिए उठाए कदमों के दौरान गांव वलूर नज़दीक तीन संदिग्ध व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया गया, जिनसे 100 ग्राम हैरोइन बरामद हुई हैं, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। उन्होंनें बताया कि पकड़े गए आरोपियों सुभाष उ़र्फ टोनी पुत्र रूड़ा, बलदेव सिंह उ़र्फ देबू पुत्र गुरमेज सिंह और रेशम सिंह उ़र्फ महेशा पुत्र रंगा निवासी गांव शेरखां के विरुद्ध पुलिस थाना कुलगढ़ी विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया हैं।