अरंडी तेल में 500 रुपए की और तेज़ी संभव


नई दिल्ली, 16 अक्तूबर (एजेंसी): आपूर्ति कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से हाल ही में अरंडी तेल के भाव 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गये। भविष्य में इसमें और तेजी की आने की उम्मीद है।
निर्यात मांग के साथ घरेलू मांग बढ़ने  से दस दिनों के अंतराल में अरंडी तेल के भाव 400 रुपए बढ़कर 9500/9600 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। गत वर्ष इन दिनों इसके भाव 9550/9650 रुपए प्रति क्विंटल थे। गुजरात की मंडी में बिकवाली घटने से इसके भाव 300/400 रुपए बढ़कर 9200/9250 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। नोहर लाइन में भी बिकवाली इसके भाव 400 रुपए बढ़कर 9600 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। उक्त अवधि के दौरान बिकवाली कमजोर होने से अरंडी के भाव 300 रुपए बढ़कर 4500/ 4600 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। सटोरिया लिवाली बढ़ने से अरंडी वायदा अक्तूबर डिलीवरी में तेजी का रुख रहा। 
अरंडी का उत्पादन गुजरात, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश इत्यादि राज्यों में होता है। खरीफ सीजन के दौरान देश में अरंडी की बिजाई 8.50 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में हुई है। जबकि समान अवधि में 8.35 लाख हेक्टेयर में हुई थी। साल्वेंट एक्ट्रशन एसोसिएशन के अनुसार अप्रैल से अगस्त 2018-19 के दौरान अरंडी तेल का निर्यात 239682 टन के लगभग हुआ। जबकि गत वर्ष समान अवधि में 273379 टन के लगभग हुआ था। डॉलर की तुलना में रुपये में गिरावट आने से निर्यातकों की लाभ मिला है। वर्तमान में निर्यातकों की पूछपरख व घरेलू मांग को देखते हुए आगामी माह में इसमें गिरावट की गुंजाइश नहीं है। मांग बढने पर इसमें 500 रुपए क्विंटल की और बढ़ोत्तरी हो सकती है।