धान की खरीद न होने पर आढ़तियों ने मार्किट कमेटी के कार्यालय में लगाया धरना

तपा मंडी, 27 अक्तूबर - (प्रवीण गर्ग, विजय शर्मा) - पंजाब सरकार के वायदों की हवा आज उस समय पर निकलती नजर आई, जब अनाज मंडी में धान की खरीद न होने के कारण आढ़तियों और किसानों ने मिलकर मार्किट कमेटी के कार्यालय में धरना लगा दिया। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार 17 प्रतिशत से अधिक नमी वाला धान की फसल खरीदने को तैयार नहीं, जबकि मंडियों में 18 प्रतिशत के नजदीक नमी वाला धान आ रहा है। उन्होंने कहा कि जितनी देर सरकार अपनी शर्तों से पक्ष नहीं बदलेगी, उतनी देर तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार ने फिर भी उनकी बात न सुनी, तो संघर्ष और भी तीखा किया जायेगा।