खडूर साहिब के लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे पूर्व एवं वर्तमान विधायक : संधू

तरनतारन, 10 नवम्बर (परमजीत जोशी): शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उपप्रधान जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा द्वारा लगभग 8 महीने पहले शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल से पार्टी का अनुशासन भंग करने एवं खडूर साहिब क्षेत्र में हस्तक्षेप का आरोप लगाकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से खारिज करवाए एस.एस. बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं नौजवान नेता इकबाल सिंह संधू ने हलका खडूर साहिब के गांव पिद्दी में बहुत ही प्रभावशाली रैली करके सारी पार्टियों का ध्यान जहां अपनी ओर केन्द्रित किया है, वहीं जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा की पार्टी के प्रति अपनाई विरोधी सुर के पश्चात अकाली दल की लीडरशिप का ध्यान अपनी ओर केन्द्रित करने के लिए मजबूर कर दिया है। फतेह ग्रुप के बैनर तले इस सोच के मालिक इकबाल सिंह संधू ने हलका खडूर साहिब के हज़ारों लोगों का विशाल हजूम इकट्ठा किया। अपनी मजबूत टीम एवं दिन रात इसलिए की गई प्रभावशाली रैली को संबोधित करते स. संधू ने कहा कि ज्यादातर राजनीतिक क्षेत्र खडूर साहिब के हज़ारों लोगों का विशाल हजूम इकट्ठा किया। अपनी मजबूत टीम एवं दिन रात एक करके की गई। प्रभावशाली रैली को संबोधित करते स. संधू ने कहा कि ज्यादातर राजनीतिक क्षेत्र खडूर साहिब के सांसद जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा एवं पूर्व अकाली विधायक रविन्द्र सिंह ब्रह्मपुरा के साथ मौजूदा कांग्रेसी विधायक रमनजीत सिंह सिक्की पर बरसते कहा कि विगत 15 वर्ष से खडूर साहिब क्षेत्र लावारिस होकर रह गया है। यहां का प्रतिनिधित्व करने वालों ने क्षेत्र के लोगों के विश्वास को ठेस पहुंचाई है। पहले परिवारवाद को बढ़ावा देकर ब्रह्मपुरा परिवार ने लोगों का फतवा हासिल करके उनको नज़रअंदाज किया। उन्होंने अपनी प्रभावशाली तकरीर में कहा कि विधायकों द्वारा पैसे के लालच में जहां थाना प्रमुख एवं अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की जाती रही, वहीं आम आदमी इंसाफ की क्या आशा रख सकता है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ ग्रामीण क्षेत्र खडूर साहिब के लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते रमनजीत सिंह सिक्की को विधायक बनाकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, परन्तु वह लगातार क्षेत्र में अनुपस्थित रहकर लोगों के विश्वास पर खरे नहीं उतरे। स. संधू ने कहा कि वह एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में हलका खडूर साहिब के लोगों में रहकर बिना किसी पार्टीबाजी के लोगों की समस्याओं को हल करते आ रहे हैं और आगे से भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो अकाली नेता पार्टी में रहकर सरकार के समय हर तरह की सुख सुविधाओं का आनंद उठाते रहे अब वह किस मुंह से उस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे हैं, यह बातें समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि यदि स. ब्रह्मपुरा को बरगाड़ी कांड का इतना ज्यादा दुख था तो वह उस समय सांसद के पद को त्याग देते और अपने लड़के रविन्द्र सिंह ब्रह्मपुरा को भी हलका खडूर साहिब से अकाली दल की टिकट से चुनाव न लड़वाते। बाबा सेवा सिंह की प्रेरणा से क्षेत्र में हरियावल लहर चलाई : नौजवान नेता फतेह ग्रुप के प्रधान इकबाल सिंह संधू ने कहा कि उन्होंने संत बाबा सेवा सिंह कार सेवा वालों की प्रेरणा से क्षेत्र के हर गांव में पौधे लगाकर हरियावल लहर शुरू करने का प्रयास किया है और अब तक क्षेत्र के हज़ारों घरों में स्वयं जाकर पौधे लगाकर आए हैं। इकबाल सिंह संधू ने अपने संबोधन में कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वां प्रकाश पर्व क्षेत्र खडूर साहिब में बहुत ही श्रद्धापूर्वक ढंग से मनाया जाएगा। नशे के खिलाफ अपनी जंग जारी रखने की घोषणा : फतेह ग्रुप के बैनर तले खडूर साहिब में नौजवानों को नशे से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को जारी रखने की घोषणा की। बिना लालच लोग असंख्य रैली में पहुंचे : यह रैली कांग्रेस, अकाली दल या आम आदमी पार्टी की रैलियों की तरह बहुत ही प्रभावशाली रही। रैली में पहुंचे असंख्य लोग बिना किसी लालच ज्यादा अपने वाहनों पर ही आए और अंत तक बहुत ही संयम से रैली के वक्ताओं को सुनते रहे।