कोटकपूरा-बहिबल कलां कांड : बादल, सुखबीर और अक्षय कुमार को पेश होने के लिए समन जारी

चंडीगढ़, 11 नवम्बर (अ.स.) : पंजाब में मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा कोटकपूरा और बहिबल कलां में हुआ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटनाओं के विरोध में अक्तूबर 2015 को धरना देने वाले सिख श्रद्धालुओं पर पूर्व अकाली-भाजपा के कार्यकाल के दौरान हुए पुलिस तशदद और गोली चलने की घटनाओं की जांच के लिए एडिशनल डी.जी.पी. प्रबोध कुमार की अगुवाई में बनाई गई विशेष जांच टीम द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल जिनके पास गृह विभाग का भी चार्ज था और फिल्म एक्टर अक्ष्य कुमार को भारतीय दंडावली की धारा 160 के अधीन विशेष जांच टीम के सामने पेश होने के लिए सम्मन जारी किए गए हैं। विशेष जांच टीम के सदस्य और इंस्पैक्टर जनरल पुलिस कंवर विजय प्रताप सिंह द्वारा जारी इन सम्मनों के अनुसार बादल को विशेष जांच टीम के सामने 16 नवम्बर को जबकि सुखबीर सिंह बादल को 19 नवम्बर को व फिल्म एक्टर अक्ष्य कुमार को 21 नवम्बर को सर्कट हाऊस अमृतसर में जांच टीम के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। सूचना के अनुसार विशेष जांच टीम को सिरसा डेरा के प्रमुख की फिल्म को पंजाब में शुरू करवाने संबंधी जो कुछ सबूत मिले हैं और उनके दौरान अक्ष्य कुमार की भूमिका भी सामने आई है और उनके मुंबई स्थित निवास स्थान पर कुछ बैठकों आदि होने के भी चर्चे हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त तीनों को सी.आर.पी.सी. की धारा 160 गवाह के रूप में सम्मन एफआईआर नंबर 129, तिथि 7 अगस्त 2018 के लिए जारी किए गए हैं। उक्त केस थाना कोटकपूरा में सी.आर.पी.सी. की धारा 307, 323, 341, 148, 149 और 27 आर्मज़ एक्ट अधीन दर्ज है। सूचना के अनुसार पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा अपने कानूनी विशेषज्ञ से भी इस मुद्दे पर विचार-विर्मश  किया गया। दल के सूत्रों का कहना है कि चाहें अकाली नेताओं के लिए जांच टीम के सामने पेश होने की कोई अनिवार्य नहीं होगा लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह न कर सके इसलिए अकाली नेता अपना पक्ष जांच टीम के सामने रखने को तरजीह दे सकते हैं।