पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड मैच रद्द, सीरीज बराबर

दुबई, 12 नवम्बर (वार्ता) : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और दोनों टीमों  के बीच तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी। पाकिस्तान ने रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 279 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर जब 6.5 ओवर में एक विकेट पर 35 रन था तभी बारिश आ गई और उसके बाद मैच संभव नहीं हो पाया। अम्पायरों ने मैच को अंतत: रद्द घोषित किया। पाकिस्तान की पारी में 45 रन देकर 5 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्युसन को मैन ऑफ़ द मैच और पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी  को तीन मैचों में 9 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। फखर ज़मान ने 65, बाबर आज़म ने 92 और हैरिस सोहेल ने 60 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान ने एकदिवसीय सीरीज से पहले ट््वंटी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। दोनों टीमों के बीच 16 नवंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।