कच्चे तेल, रुपए से जुड़ी ताज़ा चिंताओं के बीच सेंसेक्स 346 अंक लुढ़का  

मुंबई, 12 नवम्बर (भाषा): कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेजी लौटने और रुपए में गिरावट से जुड़ी ताजा चिंताओं के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 346 अंक लुढ़क गया। बाजार में वाहन और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव देखा गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103 अंक घटकर 10,482.20 अंक पर बंद हुआ। रविवार को सऊदी अरब के अगले माह तक कच्चे तेल का उत्पादन घटाने की मंशा प्रकट किए जाने से ब्रेंट कच्चा तेल भाव 2.09 प्रतिशत चढ़कर 71.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसी बीच डॉलर के मुकाबले रुपया फिर से फिसल कर दिन में 73 के पार चला गया था। रुपया एक समय प्रति डालर 57 पैसे टूट कर 73.07 पर चल रहा था। इन रुझानों से घरेलू शेयर बाजार में धारणा प्रभावित हुई। अन्य एशियाई बाजारों के मिश्रित रुख और यूरोपीय बाजारों के निचले स्तर पर खुलने से भी घरेलू बाजार प्रभावित रहा। हालांकि निवेशकों के बीच सितंबर के औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों (आईआईपी) और अक्तूबर के खुदरा मुद्रास्फीति आंकड़ों (सीपीआई) के आने को लेकर सावधानी भरा रुख रहा। यह आंकड़े सोमवार को जारी होने हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘उत्पादन कटौती से जुड़ी चिंताओं के चलते कच्चे तेल के दामों में तेजी देखी गई और वैश्विक बाजार में कमजोर रुख देखा गया। इसके चलते बाजार में बिकवाली का दबाव रहा जिससे निफ्टी 10,500 अंक के भी नीचे चला गया। निवेशकों को आज खुदरा मुद्रास्फीति आंकड़ों के आने का इंतजार है जिसके 3.6 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। बाजार के समर्थन देने के लिए कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता और रुपये में गिरावट का थमना अहम है।’ बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 35,287.49 अंक के स्तर पर खुला और जल्द ही 35,333.22 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। निवेशकों के मुनाफा वसूली से सेंसेक्स में गिरावट आयी और यह 34,756.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में यह 345.56 अंक यानी 0.98 प्रतिशत गिरकर 34,812.99 अंक पर बंद हुआ। लिवाली-बिकवाली के दौरान में इसमें 576 अंक से ज्यादा के दायरे में उतार-चढ़ाव देखा गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 79.13 अंक गिरकर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 103 अंक यानी 0.97 प्रतिशत गिरकर 10,482.20 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 10,645.50 अंक के उच्च स्तर और 10,464.05 अंक के निचले स्तर तक पहुंच गया। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 614.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 337.28 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। वाहन, तेल एवं गैस, सार्वजनिक उपक्रम और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली का दौर चला। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे खराब प्रदर्शन टाटा मोटर्स का रहा। इसका शेयर 4.84 प्रतिशत गिर गया जबकि हीरो मोटो कॉर्प के शेयर में 3.82 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इनमें पावरग्रिड का शेयर 2.87 प्रतिशत, मारुति सुजुकी का 2.64 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट का 2.61 प्रतिशत, वेदांता लिमिटेड का 2.59 प्रतिशत, यस बैंक का 2.24 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 2.06 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक का 1.86 प्रतिशत, बजाज ऑटो का 1.80 प्रतिशत, एशियन पेंट्स का 1.74 प्रतिशत, कोल इंडिया का 1.55 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक का 1.35 प्रतिशत और रिलायंस का 1.34 प्रतिशत नुकसान में रहा। वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील, कोटक बैंक, इंफोसिस, टीसीएस और एलएंडटी के शेयरों में 1.67 प्रतिशत की तेजी देखी गई।