भारतीय मूल के 3 लोगों को 93 लाख डॉलर के फर्जीवाड़ा मामले में सज़ा

न्यूयॉर्क, 14 नवम्बर (भाषा): कैलिफोर्निया में भारतीय मूल की एक महिला सहित 3 व्यक्तियों को संपत्ति को गिरवी रख ऋण लेने के लिये आवेदन में फर्जीवाड़ा करने के मामले में सजा सुनाई गई है। यह धोखाधड़ी 93 लाख डॉलर की है।  मेल एवं बैंक फर्जीवाड़े और ऋण आवेदनों के संबंध में फर्जी स्टेटमेंट देने के दोष में 72 वर्षीय सुरजीत सिंह और उनके 44 वर्षीय पुत्र राजेश्वर सिंह दोनों को 11 साल और तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई है।  वहीं, 56 वर्षीय अनीता शर्मा को इन्हीं अपराधों के लिए तीन साल 10 माह कैद की सजा सुनाई गई है। सुरजीत को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि राजेश्वर और अनीता शर्मा 9 जनवरी, 2019 को आत्मसमर्पण करेंगे।