फुटबाल : छेत्री के बिना जॉर्डन का सामना करने उतेरगा भारत

अम्मान, (जॉर्डन), 16 नवम्बर (एजेंसी) : भारतीय फुटबाल टीम अपने स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के बिना शनिवार को यहां किंग अबदुल्लाह स्टेडियम में जॉर्डन के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी। भारत अगले वर्ष जनवरी में होने वाले एएफसी एशियन कप की तैयारियों के रूप में यह मुकाबला खेल रहा है। पिछले दोस्ताना मुकाबले में भारत ने चीन के खिलाफ रोमांचक गोल रहित ड्रॉ खेला था। चीन के विरुद्ध भारतीय टीम के लिए छेत्री ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दौरान चोटिल होने के कारण वह जॉर्डन के खिलाफ नहीं खेलेंगे। भारत पहली बार जॉर्डन के खिलाफ कोई फुटबाल मैच खेल रहा है। भारत के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने भी माना कि छेत्री के न होने से टीम पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन यह युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का एक मौका भी देगा। स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा, ‘‘जॉर्डन के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए सुनील का न होना हमारे लिए एक बड़ा झटका है। वह एक महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता, लेकिन किसी को जॉर्डन के खिलाफ उनका स्थान लेना होगा है।’’ उन्होंने कहा,  ‘‘इससे युवा खिलाड़ियों को अच्छा मौका मिलेगा कि वे खुद को साबित कर पाएं। हालांकि, छेत्री के स्तर का खिलाड़ी ढूंढ़ना मुश्किल है लेकिन हमें यह देखना होगा कि युवा खिलाड़ी इस मौके का लाभ उठा पाते हैं या नहीं।’’