सुरजीत सिंह की देश वापसी के लिए पाक के साथ पुन: बात छेड़े केन्द्र : हाईकोर्ट

चंडीगढ़, 16 नवम्बर (सुरजीत सिंह सत्ती): भारत-पाक मध्य 1971 में हुए युद्ध दौरान बंदी बनाए जाने का दावा करती बी.एस.एफ. के तत्कालीन जवान सुरजीत सिंह की पत्नी अंग्रेज कौर द्वारा नए तथ्यों से दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह नए तथ्यों के आधार पर सुरजीत सिंह की सम्भावित देश वापसी बारे पाकिस्तान से पुन: बात छेड़े। अंग्रेज कौर ने एडवोकेट हरीचंद द्वारा दाखिल याचिका में कहा है कि बी.एस.एफ. यह समझती रही है कि सुरजीत सिंह शहीद हो गया परन्तु जब वर्ष 2004 में पाकिस्तान ने भारत के जंगी सैनिक छोड़े तो सुरजीत सिंह के भ्रम में मक्खन सिंह को छोड़ दिया गया तथा मक्खन सिंह ने उस समय मीडिया को बयान दिया था कि सुरजीत सिंह अभी तक जेल में है।