बीसीसीआई के खिलाफ पीसीबी की अपील खारिज


नई दिल्ली, 20 नवम्बर (वार्ता) : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से द्विपक्षीय सीरीज़ रद्द करने के एवज़ में मुआवज़े की मांग कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था से मंगलवार को जोर का झटका लगा जिसने लंबी बहस और सुनवाई के बाद उसकी अपील खारिज कर दी। आईसीसी की विवाद निस्तारण समिति ने बुधवार को पीसीबी की उस अपील को खारिज कर दिया जिसमें उसने भारतीय बोर्ड से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज़ रद्द करने के लिये करीब साढ़े चार सौ करोड़ रूपये के भारी भरकम मुआवजे की मांग की थी। वैश्विक संस्था ने साथ ही अपने फैसले में कहा कि यह फैसला बाध्य होगा और इसके खिलाफ अब आगे और अपील नहीं की जा सकेगी। बीसीसीआई और पीसीबी ने वर्ष 2014 में आधिकारिक रूप से करार किया था जिसके तहत उनके बीच वर्ष 2015 से 2023 तक छह द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज़ खेली जानी थी। भारतीय बोर्ड ने आईसीसी में बिग थ्री राष्ट्रों (भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) के प्रशासनिक बदलावों में अहम भूमिका के करार के हक में मतदान के बदले पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज़ को लेकर इस करार पर सहमति जताई थी। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच खराब संबंधों और सीमा पर तनाव के चलते राजनीतिक दबाव के कारण बीसीसीआई ने पीसीबी के साथ द्विपक्षीय सीरीज़ से इंकार कर दिया। इसके बाद पाकिस्तानी बोर्ड ने करार का हवाला देते हुये अपनी मेजबानी में नवंबर 2014 और दिसंबर 2015 में होने वाली दो सीरीज़ के रद्द होने के चलते उसे हुये नुकसान के लिये 6.3 करोड़ डॉलर के मुआवजे की मांग की थी और ऐसा नहीं करने पर आईसीसी में बीसीसीआई के खिलाफ अपील कर दी। 
बीसीसीआई ने मुख्य रूप से राजनीतिक कारणों का हवाला देते हुये पाकिस्तान के साथ खेलने से इंकार कर दिया। वर्ष 2008 में मुंबई पर हुये पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के संबंधों में खटास बढ़ गयी है।