पुलगांव आयुध भंडार में विस्फोट, 6 मरे, 10 घायल


नागपुर, 20 नवम्बर (वार्ता) : महाराष्ट्र में वर्धा ज़िले के पुलगांव केंद्रीय आयुध भंडार में मंगलवार सुबह विस्फोट हो गया जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 7.10 बजे हुआ जिस समय आयुध भंडार के कर्मचारी सैन्य फायरिंग रेंज में इस्तेमाल नहीं किए गए विस्फोटकों को निष्क्रिय कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विस्फोट में छह लोग मारे गए जिनमें से दो के शव इतनी बुरी तरह जल गए थे कि पहचान करना मुश्किल है। मृतकों की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है। सभी घायलों को सवांगी स्थित नजदीकी जवाहर लाल नेहरू मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।