अफगान शांति प्रक्रिया में पाक साथ दे  : ट्रंप

इस्लामाबाद, 3 दिसम्बर (वार्ता): अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मदद के लिए कहा है। ट्रंप ने इस संबंध में खान को एक पत्र लिखा है। पत्र में अमरीकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया में मदद देने के लिए कहा है। इस बात का खुलासा खान ने सोमवार को टेलीविजन ऐंकर और रिपोटर्स के साथ बैठक में किया। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह ही ट्रंप का एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाने के लिए कहा है। इसका उद्देश्य पिछले 17 वर्षों से अफगानिस्तान में अमरीकी सेना के अभियान को खत्म करना है। जियो न्यूज के अनुसार खान ने यह भी बताया कि ट्रंप ने इसके अलावा पाकिस्तान से तालिबान नेताओं को बातचीत के लिए राजी कराने में भी सहयोग करने का आग्रह किया।