दिल्ली डेयरडेविल्स का नया नाम दिल्ली कैपिटल्स


नई दिल्ली, 4 दिसंबर (वार्ता) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट््वंटी 20 टूर्नामेंट में भाग्य बदलने के लिये संघर्षरत दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम टूर्नामेंट के वर्ष 2019 में होने वाले 12वें संस्करण में नये नाम और नये चेहरे के साथ मैदान पर उतरेगी। दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को राजधानी में अपनी टीम के नये नाम की घोषणा की जो अब बदलकर ‘दिल्ली कैपिटल्स’ रखा गया है। इसी के साथ टीम के लोगो में भी बदलाव किया गया है। दिल्ली टीम का मालिकाना हक रखने वाले जीएमआर ग्रुप के किरण कुमार गांधी और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पार्थ जिंदल ने संवाददाता सम्मेलन में नये नाम और नये लोगो को पहली बार पेश किया। उन्होंने साथ ही बताया कि अगले सत्र के लिये टीम की कप्तानी बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर के हाथों में ही रहेगी जबकि आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग टीम के प्रमुख कोच बने रहेंगे। अय्यर ने पिछले साल टूर्नामेंट के दौरान गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद कप्तानी संभाली थी। आईपीएल टूर्नामेंट में दिल्ली सबसे कमजोर टीमों में रही है जिसने कभी भी लीग के फाइनल में जगह नहीं बनाई और वर्ष 2012 में आखिरी बार प्लेऑफ तक पहुंची थी। दिल्ली ने चैंपियंस लीग ट््वंटी 20 में 2012 में सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जो उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।