गैर-कानूनी पंजाबी श्रमिक रखने पर दुकानदार को 20 हज़ार पौंड जुर्माना

लंदन, 8 दिसम्बर (मनप्रीत सिंह बधनी कलां): रैडिंग की लंदन रोड स्थित एम.ए.पी. वाइन स्टोर पर गत दिवस कौंसिल व इमीग्रेशन अधिकारियों ने छापेमारी दौरान एक पंजाबी मूल के व्यक्ति को गैर-कानूनी ढंग से काम करते पकड़ा जिसने अधिकारियों को बताया कि वह गत दो वर्ष से यहां काम कर रहा है तथा उसको 9 बजे से 1 बजे तक 4 या 5 दिन काम करने के बदले 100 पौंड मिलता है, जो यू.के. कानून का उल्लंघन था। बातचीत में यह भी स्पष्ट हो गया कि शराब बेचने का भी उसको कोई अधिकार नहीं था तथा वह कानूनी नियमों से अनभिज्ञ था जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत दुकान बंद करवा दी थी ताकि सनमीत सिंह कपूर या अन्य व्यक्ति दुकान सम्भालें। ज्यों ही अन्य व्यक्ति दुकान पर पहुंचा तो अधिकारियों को यह तसल्ली तो ज़रूर हुई कि वह यू.के. में काम करने का अधिकार रखता है परन्तु शराब बेचने संबंधी उसके पास भी कोई अधिकार नहीं था। अधिकारियों ने जहां उक्त श्रमिक को हंसलो इमीग्रेशन सैंटर में हाज़िरी लगवाने की ताकीद की, वहीं दुकान मालिक सनमीत सिंह कपूर को 20 हज़ार पौंड का जुर्माना किया है।