मेरा लक्ष्य तोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना : सुशील  

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (भाषा) : पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे पहलवान सुशील कुमार का लक्ष्य एक बार फिर ओलंपिक में पदक जीतने का है जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ओलंपिक में दो बार के पदक विजेता सुशील ने यहां ‘खेलो इंडिया युवा खेल’ के दूसरे सत्र से जुड़े कार्यक्रम में कहा कि वह आगामी ओलंपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। सुशील ने भाषा से कहा, ‘मेरा लक्ष्य 2020 तोक्यो ओलंपिक में खेलना है। मैं अपने गुरू सतपाल जी की देखरेख में प्रशिक्षण कर रहा हूं और अपनी कमियों पर काम कर रहा हूं ताकि आने वाले टूर्नामेंटों अच्छा प्रदर्शन कर सकूं।’ एशियाई खेलों के क्वालीफिकेशन दौर में हारकर बाहर हुये सुशील को उम्मीद है कि वह सितंबर (2019) में शुरू होने वाले क्वालीफिकेशन में मजबूत दावेदारी पेश करेंगे।