‘देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने’ के जुर्म में एक को मौत की सज़ा

बोनगांव, 15 दिसंबर (भाषा) : ज़िला अदालत ने शनिवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े शेख अब्दुल्लाह नईम उर्फ एसके समीर को ‘देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने’ के लिए मौत की सजा सुनाई। बोनगांव की त्वरित अदालत के अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश बिनोय कुमार पाठक ने समीर पर लगाये गये आरोपों को सही पाते हुए दोषी करार दे मौत की सजा सुनाई। अप्रैल 2007 में समीर सहित चार लोगों को बीएसएफ ने पकड़ा था। इनके तार आतंकवादी संगठन के सदस्यों से जुड़े होने का संदेह था और इन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया था। पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने मामले की जांच की थी। इन लोगों पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और असलहे हासिल करने सहित अन्य आरोप थे। इसी अदालत ने 2017 में तीन अन्य मोहम्मद यूनिस, एसके अब्दुल्लाह और मुजफ्फर अहमद राठौर को मौत की सजा सुनायी थी।