राजनीतिक गतिविधियों के बीच सैंसेक्स की ऊंची उड़ान

मुंबई, 15 दिसम्बर (एजेंसी): गत सप्ताह पांच राज्यों के चुनावी परिणामों के अलावा खुदरा महंगाई आंकड़े एवं आरबीआई गर्वनर नियुक्ति इन सभी राजनीतिक गतिविधियों के बीच सैंसेक्स ने दम-खम दिखाते हुए ऊंची उड़ान भरी। निवेशकों की अच्छी लिवाली समर्थन से शेयरों में तेजी आई। उक्त अवधि के अंतराल बीएसई 35673.25 से बढ़ते हुए अंतिम कार्यसत्र पर 35962.93 अंक पर पहुंच गया। एनएसई भी इस दौरान 10693.70 से बढ़त लेकर 10805.45 अंक पर बंद हुआ। आलोच्य सप्ताह चुनावी एक्ज़िट पोल रूझानों के चलते सोमवार को बीएसई 35673.25 से लुढ़ककर 34959.72 अंक पर आ गया था, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद बुधवार को निवेशकों की करीब 90 प्रतिशत शेयरों में जोरदार लिवाली समर्थन पाकर बीएसई व एनएसई में अच्छी बढ़त देखी गयी। इस दिन बीएसई ने करीब 600 अंक से अधिक तथा एनएसई ने 180 अंक से अधिक की ऊंची उड़ान भरी तथा बीएसई इंडैक्स गत मंगलवार की तुलनात्मक 35150.01 से चढ़कर इस अवधि में 35779.07 एवं एनएसई 10549.15 से बढ़कर 10737.60 अंक पर पहुंच गया। इस अवधि के अंतराल करीब 100 प्रतिशत के करीब शेयरों ने मजबूत पकड़ बनाई तथा निवेशकों ने खुलकर शेयरों में निवेश किया तथा बैंकिंग, ऑटो, सीमेंट, इंजीनियरिंग गुड्स, एफएमसीजी, ऑटो, ऑयल, कैमिकल, एग्रीकल्चर उपकरणों, दवाई कम्पनियों के अलावा पॉवर, कोल, रिलाइंस इंड तथा आईटी क्षेत्र की कम्पनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इनके अलावा मैटल के शेयरों में भी अच्छी बढ़ोत्तरी की खबर सुनी गयी। वहीं आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति के समाचार आने के बाद बैंकों व बाजारों में मनी लिक्विडी बढ़ने की आशंका के चलते कम्पनियों का सकारात्मक रुख होने से भी बीएसई व एनएसई को मजबूत समर्थन मिला। वहीं सप्ताह मध्य में तो विदेशी शेयर बाजारों में भी करीब 80 प्रतिशत से अधिक तेजी रही। इसका भी भारतीय शेयर बाजारों में मजबूती मानी गयी।