सज्जन कुमार को सजा सुनाए जाने के फैसले का ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने किया स्वागत 

अमृतसर, 17 दिसंबर - (हरमिन्दर सिंह) - श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दिल्ली की हाईकोर्ट द्वारा सज्जन कुमार को सजा सुनाए जाने के फैसले का स्वागत करते कहा कि दिल्ली सिख कत्लेआम एक बड़ी घटना थी, जिससे सिख समुदाय के लोगों को गहरी चोट लगी। उन्होंने कहा कि इस बड़ी घटना की सजा मौत होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी दोषियों को भी सजा देकर सिख समुदाय के जख्मों पर मरहम लगाई जाये। इस दौरान सिंह साहिब ने 28 दिसंबर को छोटे साहिबजादे के शहीदी दिवस पर प्रातःकाल 10 बजे संगत को 10 मिनट के लिए जाप करने की अपील भी की।