पाकिस्तानी सीनेट ने पुलवामा हिंसा की निंदा में प्रस्ताव पारित किया


इस्लामाबाद, 18 दिसम्बर (भाषा) : पाकिस्तान की सीनेट ने शनिवार को कश्मीर के पुलवामा ज़िले में हुई हिंसा की सर्वसम्मति से निंदा करते हुए मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया। इस हिंसा में सात आम नागिरकों की मौत हो गई थी। ‘रेडियो पाकिस्तान’ की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता शेरी रहमान की ओर से पेश प्रस्ताव में कश्मीरियों को ‘‘नैतिक एवं कूटनीतिक समर्थन’’ जारी रखने के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराई गई। प्रस्ताव में सरकार से कहा गया कि वह सीनेट में पारित पुराने प्रस्तावों को अमल में लाए और कश्मीर मुद्दे को सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाने के लिए विशेष दूत नियुक्त करे। एक अलग घटनाक्रम में पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने मंगलवार को कहा कि ‘‘जम्मू-कश्मीर, विभाजन का एक अधूरा रह गया एजेंडा है’’ और पाकिस्तान कश्मीरियों के ‘‘वैध संघर्षों को नैतिक, कूटनीतिक एवं राजनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा।’’ अलवी ने कहा कि कश्मीर मुद्दे के हल के बगैर क्षेत्र में शांति संभव नहीं है।