युगांडा सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत

कंपाला, 19 दिसंबर - पूर्वी अफ़्रीकी देश युगांडा के कापचोरवा ज़िले में बीते दिन घटित हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। युगांडा पुलिस के प्रवक्ता इमीलियन कामिया ने बताया कि कापचोरवा-बाले हाईवे पर एक तेज़ रफ़्तार बस के पलटने से यह हादसा घटित हुआ। बस सवार सभी लोग कापचोरवा से तीन दिन की छुट्टियां मनाकर वापस लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक इस हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक युगांडा में हर साल लगभग 20 हज़ार सड़क हादसे घटित होते हैं, जिनमें करीब दो हज़ार लोग मारे जाते हैं।