भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपियों के मामले में सुनवाई करेगा अंतर्राष्ट्रीय पंचाट  

रोम, 21 दिसम्बर (भाषा) : एक अंतर्राष्ट्रीय पंचाट भारत के दो मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी मरीनों के मामले की जुलाई में सुनवाई करेगा। पंचाट को इस बारे में फैसला देना है कि मरीनों के खिलाफ सुनवाई भारत और इटली में से कहां होनी चाहिए। इटली की समाचार एजेंसी ‘एएनएसए’ ने खबर दी कि हेग स्थित ‘पर्मानेंट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन’ आठ से 20 जुलाई तक सल्वातोरे गिरोने और उसके साथी मरीन मासिमिलियानो लातोरे के मामले की सुनवाई करेगा। इसके बाद न्यायाधीशों को छह महीने अंदर अपना फैसला देना होगा। खबर में कहा गया कि सुनवाई पहले 22 अक्तूबर को शुरू होने वाली थी लेकिन पांच में से एक न्यायाधीश के निधन के कारण सुनवाई टल गई। इस बहुचर्चित मामले के कारण भारत और इटली के संबंधों में खटास आ गई है। भारत का कहना है कि दोनों मरीनों को भारतीय अदालत में सुनवाई के लिए भारत वापस आना चाहिए। दोनों मरीनों को भारत में गिरफ्तार किया गया था लेकिन लातोरे को दिल का दौरा पड़ने पर 2014 में इटली वापस जाने की अनुमति दे दी गई थी।