सुरक्षा व राजनीति के कारण भारत नहीं लौट सकता : नीरव मोदी

मुंबई, 5 जनवरी (भाषा) : पीएनबी घोटाला के मुख्य आरोपी भगौड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने शनिवार को यहां की एक अदालत से कहा कि वह सुरक्षा चिंताओं और उसके मामले के राजनीतिकरण की वजह से वह भारत नहीं लौट सकता। मोदी के वकील ने धन शोधन मामलों के लिए विशेष अदालत के समक्ष प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर जवाब दाखिल किया। ईडी ने अपनी याचिका में हीरा कारोबारी को भगौड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम (एफईओए) के तहत भगौड़ा घोषित करने की मांग की गई है। जवाब में कहा गया है कि मोदी को उसके खिलाफ हिंसक धमकी के मद्देनज़र अपनी सुरक्षा को लेकर डर है। सभी दलों के नेताओं द्वारा दिया गया बयान दर्शाता है कि उन्होंने ‘उसके दोष के मुद्दे पर पहले से फैसला कर लिया है’ और उनके मामले का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।