जंक फूड की बढ़ती खपत के मद्देनजर स्कूल कैंटीनों की होगी जांच - पन्नू 

चंडीगढ़, 09 जनवरी - पूरे राज्य के फूड इंस्पेक्टरों को जंक फूड की बढ़ती खपत के मद्देनजर पंजाब राज्य कमीशन बच्चों के हकों की सुरक्षा हित करवाई जा रही स्कूलों की कैंटीनों की जांच के दौरान सहयोग देने के लिए हिदायत की गई है। यह जानकारी केएस पन्नू, कमिश्नर फूड सेफ्टी पंजाब की ओर से दी गई है। उन्होंने  जानकारी देते हुए कहा कि 'नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स'(एनसीपीसीआर) ने स्कूली बच्चों में सेहत को नुक्सान पहुंचाने वाले जंक फूड के बढ़ रहे रुझान पर गंभीर चिंता जताई है। इसके मद्देनजर स्टेट कमीशन फॉर चाइल्ड राइट्स की ओर से स्कूलों की कैंटीनों की जांच की जायेगी और फूड सेफ्टी कमिशनरेट का स्टाफ जांच टीमों को सहयोग देगा। इस जांच के दौरान आम तौर पर स्कूलों की कैंटीनों में बच्चों को दिए जाने वाले अधिक वसा, नमक और शक्कर वाले भोजन (एचएफएसएस) या जंक फूड के प्रयोग से निपटने को यकीनी बनाया जायेगा।