श्री हरिमंदिर साहिब में अब मोबाइल फोन पर भी लग सकती है रोक

अमृतसर, 12 जनवरी (राजेश कुमार शर्मा) : अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब में फोटो और वीडियो पर बैन लगाने के बाद अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाने का विचार कर रही है। गौरतलब है कि कमेटी ने गत दिनों पहले एक नियम मुताबिक श्री हरिमंदिर साहिब में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करने पर रोक लगा दी थी लेकिन अब नये नियम के अनुसार श्रद्धालुओं को भी सरोवर के इर्द-गिर्द तस्वीर लेने की इजाजत होगी लेकिन सेवादार ही इसके लिए उन्हें निर्देश देंगे। यह नियम देश-विदेश से आने वाले हर व्यक्ति के लिए लागू होगा। वहीं दूसरी ओर मीडियाकर्मी भी विशेष जगहों पर ही एसजीपी अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में ही तस्वीरें और वीडियो बना सकते हैं। क्या कहते हैं एसजीपीसी अधिकारी : एसजीपीसी के एक अधिकारी मुताबिक एसजीपीसी को काफी श्रद्धालुओं की शिकायतें मिली हैं जिसमें उन्होंने सिखों के पवित्र स्थल के अंदर तस्वीरें लेने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि लोग अकसर श्री हरिमंदिर साहिब को पिकनिक या टूरिस्ट स्पॉट समझते हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई टूरिस्ट स्पॉट नहीं है बल्कि धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की जगह है। उन्होंने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब के परिसर के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल इसकी अखंडता में खलल डालने जैसा है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी तत्काल प्रभाव से मोबाइल फोन पर रोक लगाने का निर्णय नहीं ले सकती लेकिन निकट भविष्य में श्री हरिमंदिर साहिब के परिसर के अंदर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना होगा।