दर्शक गैलरी का राजनाथ आज करेंगे उद्घाटन

अटारी, 21 जनवरी (अ.स.) : केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अटारी सीमा में शाही किले को देखने वाली नई दर्शक गैलरी जो 32 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है, का उद्घाटन अपने कर कमलों से करेंगे। गृह मंत्री के दौरे को लेकर संगिठत जांच चौकी में खुफिया और सुरक्षा एजैंसियों के अधिकारियों की मीटिंगों का सिलसिला जारी रहा। जहां संगठित जांच चौकी अटारी और परेड वाली जगह को दुल्हन की तरह सजाने का काम जारी रहा, वहीं दोनों स्थानों पर सख्त सुरक्षा प्रबंधों को और चोकन्ना कर दिया गया है। नींव पत्थर 2015 में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा रखा गया था। निर्माण कंपनी अधिकारी के अनुसार गैलरी के दोनों भाग सैलानियों के लिए आरम्भ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि नईं बनी दर्शक गैलरी में कुर्सियों के बिना 20 हज़ार के करीब हज़ार दर्शकों के बैठने की क्षमता है, क्योंकि पहले 5 हज़ार दर्शक ही बैठ सकते थे। उन्होंने बताया कि दर्शक गैलरी का काम अलग-अलग चरणों में मुकम्मल किया गया है और अब 32 करोड़ रुपये की लागत आ चुकी है। यू आकार की इस दर्शक गैलरी में बैठकर दर्शक आसानी से बढ़िया ढंग से झंडा उतारने की रस्म परेड (रिट्रीट सैरामनी) देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहला अजायब घर, वी.आई.पी. गैलरी, कैफेटेरिया, कांफ्रैंस हाल, मैडीकल रूम और प्रसाधन ब्लाक भी बनाया गया है।