पाक ने करतारपुर गलियारा के विकास की 14 तस्वीरें व वीडियो भारत को भेजीं


अमृतसर, 22 जनवरी (सुरिन्दर कोछड़):  पाकिस्तान द्वारा श्री करतारपुर साहिब-डेरा बाबा नानक संयुक्त रास्ते के लिए भारत सरकार को भेजे प्रस्तावित समझौते के प्रारूप के साथ गलियारे के विकास को दर्शाती 14 रंगदार तस्वीरें व एक वीडियो भी भेजी गई है। इन तस्वीरों व वीडियो में यह स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि पाकिस्तान की ओर श्री करतारपुर साहिब गलियारे कानिर्माण युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। इसके साथ ही उक्त निर्माण के चलते गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब करतारपुर काम्पलैक्स में वृद्धि करते हुए गुरुद्वारा साहिब की हद के अंदर ही यात्रा से संबंधित कार्यालय, बाग, लंगर हाल व अन्य स्मारक स्थापित किए जा रहे हैं। गुरुद्वारा साहिब के चारों तरफ नईं ऊंची मज़बूत दीवार का निर्माण भी मुकम्मल कर लिया गया है।
भारत-पाक में होने वाले लिखित समझौते में इस पर भी ज़ोर दिया गया है कि रास्ते के ज़रिये पाकिस्तान पहुंचने वाले  भारतीय सिख यात्रियों को वहां ठहरने के दौरान स्थानीय कानूनों व परम्पराओं का सम्मान करना होगा, यात्री कम से कम 15 सदस्यों के समूह में आएंगे, प्रत्येक के पास भारतीय पासपोर्ट व सिक्योरिटी क्लीयरैंस सर्टीफिकेट होना अनिवार्य होगा, यात्रा पर आने से कम से कम तीन दिन पहले उन्हें इसकी सूचना देनी होगी, यात्री गुरुद्वारा साहिब में आने पर वहां से बाहर नहीं जा सकेंगे और निर्धारित समय के अंदर उन्हें वापिस लौटना होगा। यात्रियों को रोज़ाना 9 घंटे के लिए गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने की स्वीकृति होगी।