श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों हेतु वीज़ा की शर्त समाप्त हो : प्रो. बडूंगर

पटियाला, 24 जनवरी (परगट सिंह): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए सिर्फ़ सिक्ख संगतों को वीज़ा देने की बात बोले जाने पर प्रतिक्त्रिया देते हुए पाकिस्तान सरकार के इस फ़ैसले पर अफ़सोस ज़ाहर किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार को इस फ़ैसले पर नज़रसानी करनी चाहिए और देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को इस संजीदगी वाले मामले पर दख़ल देने की मांग की है। प्रो. बडूंगर ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी समूचे संसार के गुरु हैं, जिनको हिंदुओं का गुरु और मुसलमानों का पीर भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिबान सभी के सांझे हुए हैं और पाकिस्तान सरकार को केवल सिख श्रद्धालुओं को वीज़ा देने के फ़ैसले को वापिस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार को हर एक नानक नाम लेवा माई -भाई को जात -पात और धर्म से ऊपर उठकर श्री करतारपुर साहिब के दर्शन दीदार के लिए वीजे की शर्त ख़त्म होनी चाहिए।