जम्मू-कश्मीर का पहला ‘आतंकवाद मुक्त’ ज़िला बना बारामूला

जम्मू, 24 जनवरी (इंट): जम्मू और कश्मीर स्थित बारामूला को आतंकी संगठन हिज्बुल का गढ़ माना जाता रहा है। अब भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने इस ज़िले को आतंकवाद मुक्त कर दिया है। बारामूला राज्य का पहला ज़िला घोषित किया गया है जहां अब कोई आतंकी नहीं है। बुधवार को ही बारामूला ज़िले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये थे। मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और उनकी पहचान सुहैब फारूक अखून,मोहसिन मुश्ताक भट और नासिर अहमद दर्जी के तौर पर हुई है। बारामूला के आतंकियों से मुक्त होने की जानकारी की पुष्टि जम्मू और कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने की। उन्होंने गुरुवार को कहा कि ‘ज़िले में बुधवार को हुए ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया गया जिसके साथ ही बारामूला राज्य का पहला आतंकी मुक्त जिला बन गया है। यहां एक भी जीवित आतंकी नहीं है।’ अधिकारी ने जानकारी दी कि घटनास्थल से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है।