तरनतारन में डिप्टी कमिश्नर ने लहराया राष्ट्रीय ध्वज

तरनतारन, 26 जनवरी - (विकास मरवाहा) - तरनतारन में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समागम का समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित हुआ, जिसमें तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर परेड से सलामी ली। मार्च पास्ट में पंजाब पुलिस, पंजाब होमगार्ड, भारत स्काउट एंड गाइड्स बैंड पार्टी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समागम के दौरान पंजाब सरकार के विभागों की तरफ से झांकियां निकाली गई। झांकियों में लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया। समागम के दौरान ही देशभक्ति से ओतप्रोत  रंगारंग समागम में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी पर गिद्दा-भांगड़ा की पेशकारी कर उपस्थिति से खूब तालियां बटोरी। गणतंत्र दिवस समागम में तरनतारन के विधायक डॉ धर्मवीर अग्निहोत्री, खेमकरण के विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर विशेष रूप से पहुंचे। गणतंत्र दिवस समागम में अपने संबोधन के दौरान डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही लोकहित की स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समागम के अंत में जिला प्रशासन द्वारा शहीदों के परिजनों, मार्च पास्ट में भाग लेने वाले स्कूलों व विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले गणमान्य लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।