ठेका आधारित नर्सों द्वारा नियमित करने के लिए धरना जारी

पटियाला, 10 फरवरी (अ.स.) : पिछले लम्बे समय से ठेकेदारी प्रणाली के अधीन काम कर रहे नर्सों ने अपनी सेवाएं नियमित करवाने के लिए पिछले तीन दिनों से चार नर्सों मैडीकल सुपरिंटेंडेंट के कार्यालय मरण व्रत पर बैठी हैं, जबकि तीन नर्सों और दर्जा चारके दो कर्मचारी पिछले चार दिनों से अस्पताल की छत पर बैठकर उनकी नौकरी को पक्की करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल शेष ठेका आधारित नर्सों ने पिछले पांच दिनों से मैडीकल सुपरिंटेंडेंट के कार्यालय के समक्ष डेरा लगाए हुए हैं। अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठी नर्सों को सरकार द्वारा उनकी सेवाएं नियमित करने का आश्वासन देने के बावजूद भी नर्सें नियमित होने तक धरने पर बैठने की मांग को लेकर अड़ी हुई है। आज नर्सों ने राजिंदरा अस्पताल से फव्वाहा चौक तक पैदल मार्च भी निकाला। इस दौरान नर्सिंग और एनसिलरी स्टाफ एसोसिएशन के चेयरमैन संदीप कौर बरनाला ने कहा कि सरकार द्वारा कई बार उनकी सेवाएं नियमित करने का आश्वासन दिया गया था, परंतु अभी तक वह अपनी नौकरी नियमित करवाने के लिए उन्होंने मरण व्रत पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे।