लुधियाना दुष्कर्म मामला : कैप्टन ने चीफ जस्टिस को मिलकर विशेष अदालतें स्थापित करने का दिया भरोसा

चंडीगढ़,13 फरवरी - (विक्रमजीत सिंह मान) -'आप' की जगराओं से विधायिका सरबजीत कौर माणूंके ने लुधियाना दुष्कर्म का मुद्दा शून्यकाल में उठाते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं   तेजी से बढ़ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कानून -व्यवस्था की बुरी हालत का हवाला देते हुए कहा कि यदि मुल्लांपुर-दाखा पुलिस पीड़ित के साथी की ओर से दी सूचना को गंभीरता से लेती तो बचाव हो सकता था। इसके साथ ही दाखा से विधायक एचएसएस फुलका ने कहा कि दोषी पुलिस अफसरों-कर्मचारियों को नौकरी से निलंबित कर समूचे पुलिस और प्रशासन को कड़ा संदेश दिया जाये। मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि दो सालों में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर है। परंतु दुष्कर्म जैसे ऐसे मामलों के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री ने बताया वह निजी तौर पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के साथ मिलकर ऐसे अपराधों के निपटारे के लिए विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की अपील करेंगे।