रणजीत सागर डैम की झील का जल स्तर गत वर्ष की अपेक्षा 21 मीटर अधिक

 शाहपुर, 15 फरवरी (अ.स.): यू.बी.डी.सी. नहरों का चल रहा मुरम्मत कार्य व हो रही बरसात व घटी हुई बिजली की मांग गत एक सप्ताह से रणजीत सागर डैम से रुक-रुक कर हो रहे विद्युत उत्पादन के कारण रणजीत सागर डैम की झील के स्तर में वृद्धि हो रही है। 15 फरवरी 2018 को झील कर स्तर 496.08 मीटर दर्ज किया गया था, परंतु इस वर्ष 15 फरवरी 2018 को 517.98 मीटर तक पहुंच गया है, जोकि बिजली उत्पादन के लिए शुभ संकेत है परंतु बरसात से पहले ही स्तर इतना बढ़ जाना चिंता का विषय है। उच्चाधिकारियों का कहना है कि बरसात से पहले झील का स्तर कम करना पड़ेगा, जिस कारण मजबूरन पाकिस्तान को पानी छोड़ना पड़ेगा, आज शुक्रवार दोपहर 1 बजे झील का स्तर 517.98 मीटर दर्ज किया गया। चमैरा डैम पर बरसाती नालों के ज़रिये 17200 क्यूसिक पानी झील के अंदर आ रहा है।