550 वर्षीय शताब्दी समारोह में गूंजेगा दलेर मेहंदी द्वारा गाया गुरबाणी शबद

अमृतसर, 15 फरवरी (जसवंत सिंह जस्स) : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व शताब्दी समारोह को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेंहदी की आवाज़ में गुरबाणी शबद रिकार्ड करवाया गया है। उक्त जानकारी के अनुसार प्रकाश पर्व शताब्दी के ऐतिहासिक अवसर को समर्पित देश-विदेश में हो रहे गुरमति समारोहों में दलेर मेंहदी की आवाज़ में रिकार्ड करवाया गुरबाणी शबद ‘कलि तारण गुरु नानक आया’ तथा ‘धन नानक तेरी वड्डी कमाई’ शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह द्वारा संगत को अर्पित किया जाएगा। शताब्दी को समर्पित सजाए जाने वाले नगर कीर्तनों, गुरमति समारोहों तथा अन्य समारोहों में यह शबद सुनाया जाएगा। वर्णनीय है कि दलेर मेंहदी द्वारा एक शबद ‘300 वर्ष गुरु दे नाल’ तख्त सचखंड श्री हज़ूर साहिब नांदेड में वर्ष 2008 में 300वें गुरता गद्दी पर्व पर मनाई शताब्दी के समय भी रिकार्ड करवाया गया था, जो बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गया था। इसी तरह अब शिरोमणि कमेटी द्वारा 550वें प्रकाश पर्व शताब्दी समारोह में श्री गुरु नानक देव जी की महिमा का व्याख्यान करता भाई गुरदास जी का शबद दलेर मेंहदी की आवाज में रिकार्ड करवाया गया है। पता लगा है कि इस शबद को संगत अर्पित करने मौके दलेर मेंहदी भी अमृतसर पहुंच रहे हैं।