शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए आगे आए शमी

नई दिल्ली, 18 फरवरी (वार्ता) : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार की मदद के लिए भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगे आए हैं। शमी ने शहीद जवानों के परिवार वालों के लिए 5 लाख  रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। शमी ने कहा, ‘जब हम देश के लिए खेलते हैं तो भारत के वीर जवान सीमा पर हमारी रक्षा करते हैं। इस दुख की घड़ी में हम जवानों के परिवार के साथ हैं।’ शमी ने साथ ही शहीद परिवारों से कहा कि वह हमेशा अपने आप को सुरक्षित महसूस करें हम उनके साथ हैं। गौरतलब है कि शमी से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शहीद जवानों की मदद के लिए आगे आए थे। सहवाग ने शहीद परिवारों के बच्चों की पढ़ाई का बीड़ा उठाया है। सहवाग के अलावा मुक्केबाज विजेंद्र सिंह भी अपना एक माह का वेतन शहीद परिवारों को देने की बात कह चुके हैं।