न्यूज़ीलैंड मंत्रिमंडल बंदूक नियंत्रण कानूनों को सख्त बनाने पर राजी 

वेलिंगटन, 18 मार्च (एजेंसी) : न्यूज़ीलैंड का मंत्रिमंडल दो मस्जिदों में खूनी नरसंहार की घटना के बाद सोमवार को बंदूक नियंत्रण कानूनों को सख्त बनाने के कदमों पर ‘सैद्धांतिक’ रूप से राजी हो गया। मस्जिद हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बताया कि अगले सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इन कदमों की जानकारियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह समय कार्रवाई करने का है।