एल.आई.सी. की नवजीवन योजना बढ़िया योजना


मुम्बई, 19 मार्च (अ.स.): भारतीय जीवन वीमा निगम ने नवजीवन योजना जोकि संरक्षण और सुरक्षा का संयोजन है तथा एक गैर लिंक्ड भागीदारी है। पालिसीधारक प्रीमियम का भुगतान एक बार ही (एकमुश्त) कर सकता है या सीमित वर्षों के लिए कर सकता है। यह योजना 90 दिनों से लेकर 65 वर्ष तक की आयु के लिए उपलब्ध है जिसमें 45 वर्ष की आयु में जोखिम (रिस्क) की राशि का चयन करने का विकल्प है।   यह योजना जन योजना है जो परिवार के लिये वित्तीय सहायता प्रदान करती है। मैच्योरिटी के लिये किसी भी समय पालिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से पहले और परिपक्वता (मैच्योरिटी) के लिये एकमुश्त राशि की योजना है।