ब्रिटिश स्पीकर द्वारा टेरेसा के ‘ब्रेक्जिट’ समझौते पर तीसरी बार मतदान से इंकार


लंदन, 19 मार्च (भाषा) : ‘ब्रेक्जिट’ को लेकर संकट में फंसी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे को ताज़ा झटका उस समय लगा जब ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ के स्पीकर जॉन बर्को ने आश्चर्यजनक घटनाक्रम के तहत यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने के उनके समझौते पर तीसरी बार मतदान कराने की अनुमति नहीं दी। ब्रिटिश सांसद इससे पहले दो बार इस समझौते को खारिज कर चुके हैं। स्पीकर बर्को द्वारा प्रधानमंत्री टेरेसा की योजना खारिज करने के बाद अब प्रधानमंत्री अपनी कैबिनेट की बैठक बुलाएंगी जिसमें ईयू से अलग होने को लेकर अगले कदम पर विचार किया जाएगा। दरअसल, टेरेसा ब्रेक्जिट समझौते पर तीसरी बार मतदान कराने की तैयारी में थीं। बर्को ने फैसला सुनाया कि अगर सरकारी प्रस्ताव लगभग समान रहता है तो उस पर एक बार और मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी। दरअसल, ब्रिटेन को 29 मार्च को ईयू से बाहर होना है।