उपभोक्ता मांग से चीनी भी महंगी हुई : गुड़ सस्ता

नई दिल्ली, 22 मार्च (एजैंसी): कोरोना के चलते चीनी में भी उपभोक्ताओं की मांग अन्य खाद्यान्नों के साथ-साथ बढ़ गयी। इसका लाभ उठाकर काफी दिन से तेजी का इंतजार कर रही मिलों ने 35/40 रुपए घटने के बाद फिर 40/50 रुपए बढ़ाकर डीओ बनायी। जबकि रिटेलरों ने चीनी के भाव दो रुपए किलो बढ़ा दिये। वहीं गुड़ मुजफ्फरनगर में आवक बढ़ने से वहां 75/80 रुपए प्रति 40 किलो घट गया, जिससे यहां भी 200 रुपए का मंदा आ गया, जबकि रिटेलर आज भी 70/100 रुपए किलो बेच रहे हैं। आलोच्य सप्ताह कोरोना वायरस की दहशत में आकर आम उपभोक्ताओं की मांग आटा, मैदा, चावल-दाल के साथ-साथ चीनी में भी बढ़ गयी, जिससे 40/50 रुपए बढ़ाकर मिलों ने 3170/3220 रुपए प्रति क्विंटल में डीओ बनाये। महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश व कर्नाटक में भी चीनी थोड़ी मजबूत बोली गयी। इसका मुख्य कारण यह रहा कि मिलों से वितरक मंडियों की मांग इस बीमारी से बढ़ गयी है। हालांकि मिलों व मंडियों में नई-पुरानी चीनी का स्टॉक अभी प्रचुर मात्रा में पड़ा हुआ है। जिससे लम्बी तेजी मुश्किल लग रही है। यह केवल कोरोना की दहशत से कुछ दिन और चल सकती है, लेकिन बिक्री व खपत के हिसाब से ही लिवाली करनी चाहिए। गौर तलब है कि चीनी का उत्पादन तापमान कम रहने से अभी लगातार बढ़ रहा है। गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में उत्पादन कम रहने की इस्मा द्वारा आंकडे दिये जा रहे हैं तथा पुरानी चीनी खपत व वितरक मंडियों में अभी बची हुई है तथा कोरोना वायरस से विदेशों में निर्यात होने वाली चीनी में भारी कमी आ गयी है। इन परिस्थितियों से लम्बी तेजी सोचकर व्यापार नहीं करना चाहिए।