मखाना में कोरोना से व्यापार चौपट

नई दिल्ली, 26 मार्च (एजेंसी): कोरोना वायरस के चलते गुलाबबाग, दरभंगा की मंडी पूरी तरह खाली हो चुकी है, जिससे दूर-दूर तक कच्चे माल के निकासी एवं थोक व रिटेल विक्रेता दिखाइ्र नहीं दे रहे हैं। रुपए की तंगी से कच्ची मंडियों के कारोबारी 15/20 रुपए घटाकर मखाने के बिकवाल हैं, उसमें भी कोई लिवाल नहीं है।गुलाबबाग, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्णिया, उत्तरदिनाजपुर, हरीशचंद्रपुर एवं काढ़ागोला लाइन में मखाने का स्टॉक इस बार अधिक नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते नवरात्रि की सेल इस बार पिट गयी है। यही कारण है कि गुलाबबाग मंडी में 20 रुपए घटकर 370/380 रुपए प्रति किलो भाव रह गये हैं। हरीशचंद्रपुर में 390 रुपए का छिटपुट व्यापार हो रहा है। वास्तविकता यह है कि इस समय लॉकडाऊन के चलते मखाने की गुरिये की निकासी भी नहीं हो रही है तथा जो माल मंडी में आ रहा है, उसकी तुड़ाई भी नहीं हो पा रही है। अन्य वितरक मंडियों में भी नवरात्रि की सेल पिट गयी है।