एसिड ऑयल में और मंदा नहीं

नई दिल्ली, 25 मार्च (एनएनएस) औद्योगिक मांग कमजोर होने से एक माह में एसिड ऑयल के भाव 150 रुपए प्रति क्विंटल घट गये। भविष्य में और गिरावट की संभावना नहीं है बाजार बढ़ सकता है।साबुन निर्माताओं की मांग घटने तथा आपूर्ति बढ़ने से एक माह के दौरान एसिड ऑयल के भाव 150 रुपए घटकर 4150/4200 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। उक्त अवधि के दौरान इंदौर में इसके भाव 200 रुपए घटकर 4400 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। विदेशों के मंदे समाचार आने के बावजूद डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होने से बिकवाली घटने से कांदला में पाम फैट्टी के भाव 4900 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। एसिड ऑयल का उपयोग मुख्यत: साबुन उद्योग में होता है इसके अलावा इसका उपयोग ग्रीस व बायो डीजल में भी होता है। विदेशों में सीपीओ केभाव उक्त अवधि के दौरान 100 डॉलर घटकर 570 डॉलर प्रति टन रह गये। साल्वेंट एक्सट्रक्टर के अनुसार नवम्बर 2019 से फरवरी 2020 के अवधि के दौरान अखाद्य तेलों का आयात 113203 टन का हुआ, जो पिछले वर्ष की तुलना में 55 प्रतिशत कम है।  आयात कमजोर होने तथा औद्योगिक मांग को देखते हुए आगामी  माह में एसिड ऑयल की कीमतों में और गिरावट की गुंजाइश नहीं है ग्राहकी निकलते ही इसमें 200 रुपए क्विंटल की तेजी आ सकती है।