उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी कीं लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस


 नई दिल्ली ,19 मई -उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात लॉकडाउन 4.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए। योगी सरकार ने इस बार लॉकडाउन में काफी राहत देने का फैसला किया है। निर्देशों में बाजार-फैक्टरियां खोलने की अनुमति दी गई है। सरकार ने इस बार क्या खोला है और किस पर पाबंदी लगाए रखी है। आदेश के मुताबिक यूपी में रेड और कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी दुकानें और फैक्टरियां खुलेंगी। इसके अलावा इन गतिविधियों की इजाजत दी गई है ।