दिल्ली हिंसा मामले में योगेंद्र यादव सहित कई किसान नेताओं पर केस दर्ज
नई दिल्ली, 27 जनवरी - 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंस को लेकर योगेंद्र यादव समेत कई किसान नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन किसान नेताओं के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस की एफआईआर में योगेंद्र यादव और राकेश टिकैट, दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिन्दर सिंह उग्राहां के नाम शामिल हैं।