अरुण नारंग के बाद किसानों ने मोगा के विधायक हरजोत कमल को घेरा

मोगा, 28 मार्च - (गुरतेज सिंह बब्बी) - बीते दिनों मलोट में विधायक डॉक्टर हरजोत कमल को उस समय किसान यूनियनों की तरफ से घेर लिया गया, जब वह गांव चड़िक में विकास कार्यों की मीटिंग गांव के लिए दो सरपंचों के साथ पहुंचे थे। स्थिति तनावपूर्ण होने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची। इस मौके पर विधायक डॉ. हरजोत कमल ने कहा कि किसान आंदोलन शांतमयी ढंग के साथ चल रहा है परन्तु कुछ लोग ऐसा करके किसान आंदोलन को कमजोर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ है। 

#अरुण नारंग
# किसानों
# मोगा के विधायक
# हरजोत कमल
# घेरा