नवरात्रि के पहले दिन माता वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

कटरा,13 अप्रैल - आज देशभर में नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं नवरात्रि के पहले माता के भक्त मां वैष्णों देवी के दर्शन करने कटरा पहुंचे। हालांकि, वहां कोरोना के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इस मौके एक श्रद्धालु ने बताया कि मंदिर में प्रवेश करने के लिए हमें आरटी-पीसीआऱ की निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होती है। 

#नवरात्रि
# पहले दिन
# माता वैष्णों देवी
# दर्शन
# श्रद्धालु