मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 198 नए मामले सामने आए

 

नई दिल्ली, 04 मई  मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 198 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,556 है जिसमें 1,427 सक्रिय मामले, 5,112 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं।

#मिजोरम