शराबबंदी पर उमा भारती का यू-टर्न

 

भोपाल , 10सितम्बर - एमपी में शराबबंदी के मुद्दे पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का रुख एक बार फिर बदल गया है। शराबबंदी के लिए शिवराज सिंह चौहान सरकार को कई बार अल्टीमेटम दे चुकी उमा अब सरकार के समर्थन में आ गई हैं। शुक्रवार को उमा ने कहा कि सीएम शिवराज ने शराब नीति में बदलाव का भरोसा दिया है। प्रदेश सरकार शराब की लत और नशाखोरी के खिलाफ गांधी जयंती के दिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। 2 अक्टूबर को वे भोपाल में महिलाओं के साथ मार्च निकालेंगी, लेकिन सरकार की पहल का समर्थन भी करेंगी। वे सरकार के कार्यक्रम में शामिल रहेंगी। उन्होंने कहा कि शिवराज जी ने उनके प्रयत्नों को सार्थक किया है। उमा भारती ने प्राइवेट सेक्टर में आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी हो या गरीब सवर्ण, सबको प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण मिलना चाहिए।