84 नवंबर के सिख नरसंहार के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए - हरनाम सिंह धूम्मा


अमृतसर, 2 नवंबर - (गुरप्रीत सिंह) - नवंबर 1984 में दिल्ली सहित देश के विभिन्न शहरों में हुए सिख नरसंहार के शहीदों की याद में, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने श्री दरबार साहिब में गुरुद्वारा झंडा बुंगा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब का भोग पाया गया। इस दौरान दमदमी टकसाल के प्रमुख हरनाम सिंह धूम्मा ने यहां बोलते हुए कहा कि नवंबर 1984 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के इशारे पर कई दिनों तक सिखों पर रोष फैलाया गया, जिसने दुनिया के हर संवेदनशील व्यक्ति को अंदर तक झकझोर कर रख दिया। उन्होंने कहा कि सिख नरसंहार के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।