गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने आज PM मोदी से की मुलाकात 


नई दिल्ली, 20 दिसंबर - गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने आज PM मोदी से मुलाकात की। इस मौके पिचाई ने ट्वीट किया, "आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखना प्रेरणादायक है। हमारी मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए ओपन, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन करते हैं।"

#गूगल
# CEO
#आज
#PM मोदी
# मुलाकात